Pages

Thursday, August 24, 2017

Expectations

Found this on Facebook, as comment. Hilarious!
बीजेपी को बहुमत मिलने पर एक
मोदीभक्त १६ मई को ख़ुशी के मारे
बेहोश हुआ और सीधा कोमा में
चला गया था। लगभग 3 साल कोमा में
रहने के बाद कल उसको होश आया।
होश में आते ही उसने अपने दोस्त
को निम्न प्रश्न पूछे .... 1. भ्रष्टाचार
मुक्त भारत में कैसा लगता हैं? 2. रोबर्ट
वाढरा कौनसी जेल में हैं? 3. राहुल और
सोनिया भी जेल में है या इटली भाग
गए? 4. अमेरिका वाले हिंदुस्तान की नागरिकता लेने के लिए कहाँ लाइन लगा रहे हैं 
5. लाहोर को राजस्थान में जोड़
दिया या पंजाब में? 6.
हिंदी भाषा चीन की फर्स्ट लैंग्वेज बन
गयी या अभी भी चायनीज ही हैं? 7.
अपने लहौलिया गाव से लखनऊ जाने के
लिए बुलेट ट्रैन ठीक रहेगा या हवाई
जहाज ? 8. काला धन गिनने में कितने
दिन लगे? 9. 35 रुपये में एक डॉलर
मिलता हैं की नहीं? 10. जीवनावश्यक
बोलके, सब्जी- प्याज-टमाटर
तो मोदी जी ने फ्री कर दिए होंगे?
11. धारा 370 हटाने के बाद
सांप्रदायिक दंगे हुए क्या? 12.
राममंदिर बनने में कितने दिन लगे? 13. मुझे अंधभक्त बोलने वाले तो अब चुल्लूभर पानी में डूब मरे होंगे? इन सवालों के जवाब सुनकर बेचारा डॉक्टर कोमा में
चला गया। अब तो बेचारे उस डॉक्टर
का इलाज़ चल रहा है, जिस पर पुरे
हॉस्पिटल ने उम्मीद छोड़ दी है! और
प्रश्नो का उत्तर सुन कर भक्त को ''
आगरा '' में एडमिट करा दिया है !!!

No comments:

Post a Comment